Aaj Samaj (आज समाज),For The First Time, Children Organized A Blood Donation Camp in Panipat,पानीपत :
पानीपत में पहली बार छोटे बच्चों ने ब्लड कैंप लगाया जो कि बहुत ही सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ। नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया गया आसरा फाउन्डेशन ने उनका पहला रक्तदान शिविर, रेड क्रॉस सोसायटी, पानीपत के सहयोग के साथ अंसल के जैन स्थानक में आयोजित किया। कैंप में 113 यूनिट्स ब्लड एकत्र किया गया। रक्तदान सभी के लिए लाभकारी होता है और पुण्य का काम होता है। इन छोटे से बच्चों ने एक जुट होकर, अपनी गर्मी की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए यह कदम लिया और रक्तदान शिविर आयोजित किया जो कि बहुत ही सहरनीय है।
डॉक्टर पूजा सिंगल और उनकी टीम ने बच्चों का पूरा साथ दिया
रेड क्रॉस से डॉक्टर पूजा सिंगल और उनकी टीम ने बच्चों का पूरा साथ दिया और बच्चों के इस कार्य की बहुत सराहना की और एक रक्तदान बस का भी आयोजन किया, जिसमें बस के अंदर ही रक्तदान किया जा रहा था। सभी बच्चों के माता पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया और इस कैंप लगाने में उनकी सहायता की। मेयर अवनीत कौर और विजय जैन एमसी चीफ गेस्ट रहे। साथ ही कुलदीप जैन प्रेसिडेंट, श्री दिगंबर जैन पंचायत, पानीपत एवं जगदीश राय जैन प्रेसिडेंट, जैन स्थानक, अंसल गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। आसरा टीम से अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, टिया जैन, दुर्गेश रावल, चैतन्य अग्रवाल, खुशी मित्तल, कार्तिक सिंगला, लवीश ग्रोवर, सरगम सिंगला, कृष्ण्व खुराना, पर्व सोनी, ध्रुव गांधी, सहज गोयल, राघव सिंगला, अध्या विरमानी, विभूति आहूजा, मेहक कटारिया, एकलव्य रहेजा, दृष्टि शर्मा, संस्कृति ठकराल, केतकी कपूर मौजूद रहे।