आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : शुक्रवार को इसराना बाजार में पहुँची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो किराना स्टोरों पर छापा मार खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए व दुकानदारों के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं मिलने पर दुकानदारों को नोटिस थमा दस दिनों के अंदर लाइसेंस बनवाने के निर्देश भी दिए। फूड सेफ्टी विभाग की इसराना में दस्तक देने की सूचना पर बाजार में हड़कंप मच गया। मिठाई व किरयाना के ज्यादातर दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के शटर डाउन कर ताला लगा दाएं बाएं खिसक गए। फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ जोगेन्द्र सिंह से छापे के दौरान एक दुकानदार द्वारा किसी परिचित का फोन मिला जब अधिकारी से बात करनी चाही तो अधिकारी ने फोन सुनने से मना कर कार्यवाही शुरू कर दी।
दो किराना स्टोरों से सैम्पल लिए गए
जबकि दूसरे दुकानदार द्वारा घरेलू तालुकात की जानकारी देने पर उन्हें उसे इग्नोर कर सैम्पल की कार्यवाही जारी रखी। विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में डॉ जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि इसराना में दो किराना स्टोरों से सैम्पल लिए गए है एक से घी व दूसरे से गुलकंद का लिया गया, जिन्हें जांच के लिए करनाल लैब भेजा गया है। एक दुकानदार को दुकान से एक्सपायरी डेट का सामान हटाने के निर्देश भी दिए गए। दुकानदारों के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं मिलने पर नोटिस दे कर दस दिनों के अंदर लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार खाद्य पदार्थ की बिक्री का काम करते है वे सभी फूड सेफ्टी लाइसेंस जरूर बनवा ले।
ह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने श्रमिकों का मुद्दा सदन में उठाया
यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी