Follow The Advisory to Avoid Heat Stroke : आम नागरिक लू से बचाव लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना : उपायुक्त

0
181
Panipat News/Follow The Advisory to Avoid Heat Stroke
Panipat News/Follow The Advisory to Avoid Heat Stroke
Aaj Samaj (आज समाज),Follow The Advisory to Avoid Heat Stroke, पानीपत : जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने आमजन सेलू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की अनुपालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर लू ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है।