पानीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ वीरेंद्र दहिया ने कहा कि आमजन को चुनाव से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट व एप को ही फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा अन्य अपुष्ट स्रोतों से जानकारी प्राप्त नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बार कई तरह की एप लॉन्च की हैं जो अलग-अलग कार्य के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं। इसके अलावा हर रोज की चुनाव आयोग से जुड़ी गतिविधियों को चुनाव आयोग की वेबसाइट्स व सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकता है। डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग प्रवक्ता (इलेक्शन कमीशन सपोक्सपर्सन) नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया है जिस पर जरूरी गतिविधियां की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा का भी विभिन्न सोशल मीडिया पर अकाउंट है, जहां चुनाव से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यह सबसे भरोसेमंद स्रोत हैं।उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण एप है। यह एप मतदाताओं को चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करता है, जैसे कि मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र का पता लगाने, चुनाव से जुड़ी शिकायतें दर्ज करने, चुनाव आयोग के निर्देश, आदेश और नोटिफिकेशन देखने, मतदाता शिक्षा से जुडी सामग्री देखने आदि। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र दहिया ने कहा कि चुनाव के समय आमजन तक सत्यापित सूचनाएं पहुंचना जरूरी है। कई बार भ्रामक सूचनाओं से माहौल खराब होता है। ऐसे में आमजन से आह्वान है कि वह चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक स्रोतों का ही इस्तेमाल करें।