फ्लाइंग क्लब ने लगाया 21वां नैनो जंगल 

0
204
Flying Club plants nano forest
पानीपत। फ्लाइंग क्लब ने टीडीआई सेक्टर-23 के गेट के पास 21वां नैनो जंगल लगाया। इस दौरान टीडीआई वासियों और शहर के अन्य हिस्से से पहुंचे लोगों ने 800 पौधे लगाए गए। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारी व डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा ने कहा कि कहा कि क्लब की ओर से शहर में 20 जंगल पहले ही लगाए जा चुके हैं। प्रधान नितिन अरोड़ा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है।वहीं, टीडीआई सोसायटी के प्रधान विक्की कत्याल ने कहा कि जहां कहीं हमने पौधे लगाए हैं, वहां पर सामान्य से दो डिग्री तापमान कम रहता है। सभी को इस काम में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर नवीन, राजिंदर गर्ग, रवि अरोड़ा, हेमंत बांगा, राजेंद्र रत्न आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।