आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वार्ड 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में पुष्प सज्जा व सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए पुष्प सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व कक्षा प्री नर्सरी से केजी तक के बच्चों के लिए सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे कि जन्मदिन, सालगिरह, समय की परिवर्तनशीलता इत्यादि विषयों पर पुष्प सज्जा की।

विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा छठी के कुशाल यश ने प्रथम स्थान कक्षा प्रथम के प्रिंस ने द्वितीय स्थान, कक्षा आठवीं के हरमीत व कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सलाद सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा प्री नर्सरी के सिद्धार्थ ने प्रथम स्थान इनाया ने द्वितीय स्थान कक्षा नर्सरी के इशांत ने केजी के वरुण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने से बच्चों की क्रियात्मक सृजनशीलता में वृद्धि होती है। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय अध्यापकों अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, भावना, लीना, अर्चना, वनिता, सविता, मनजीत, दीक्षा, लीना अरोड़ा, भावना, डेज़ी खुशबू ,भारती ,शालू इत्यादि के सहयोग से किया गया।