आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के दूसरे व चौथे समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज के पांच विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में स्थान बना कर कॉलेज का रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के दूसरे व चौथे समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए।

छात्र रितिक गोयल ने टॉप टेन की सूची में तीसरा स्थान बनाया

एमए अर्थशास्त्र के दूसरे समेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की छात्र रितिक गोयल 390 अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में तीसरा स्थान, छात्रा मुस्कान जैन ने 383 अंक लेकर सूची में पांचवां स्थान वहीं एमए अर्थशास्त्र के चतुर्थ समेस्टर में आर्य कॉलेज की नैंशी गर्ग ने 1764 अंक लेकर केयूके की टॉप टेन की सूची में तीसरा स्थान, मनीषा ने 1749 अंक लेकर छठा स्थान, नीरु ने 1733 अंक लेकर नौवां स्थान व अंशु शर्मा ने भी 1705 अंक लेकर सूची स्थान बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले बीएससी मेडिकल साईंस का भी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें भी आर्य कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने मरीट सूची में स्थान बनाया था। इस अवसर अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रजनी शर्मा, अंजु मलिक समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम