आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। आरोपी जिला में गत 6 महीने से विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय थे। प्रारंभिक पुछताछ में आरोपियों से चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान इमरान पुत्र जाफर, इकराम पुत्र जमील, इसरार पुत्र मोहम्मद, सद्दाम पुत्र जाखर निवासी बलेडा व संदीप पुत्र सोहन लाल निवासी गढ़ी भरल करनाल के रूप में हुई।
धर्मबीर निवासी सेक्टर 11 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम शुक्रवार की सायं गश्त के दौरान समालखा अनाज मंडी के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि भापरा बापौली रोड पर सरकारी अस्पताल के पास संदिग्ध किस्म के पांच अज्ञात युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने जनवरी में रात के समय समालखा के नजदीक जीटी रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से काफी संख्या में लोहे की ग्रील व जैक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात के संबंध में थाना समालखा में धर्मबीर निवासी सेक्टर 11 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
लोहे की 38 ग्रील व 24 जैक नहीं मिले
थाना समालखा में धर्मबीर गोयल पुत्र जय लाल निवासी सेक्टर 11 पानीपत ने जनवरी में शिकायत देकर बताया था कि उसने रेमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से एनएच-44 पर जक्शन कंपनी से ग्रील लगाने का ठेका लिया हुआ है। जक्शन कंपनी से ग्रील लेकर उनकी कंपनी मजदूरों से ग्रील लगवाने का काम करती है। जीटी रोड पर हलदाना के नजदीक राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक जनवरी की साय ग्रील व अन्य सामना रखा था। 2 जनवरी की सुबह जाकर देखा तो लोहे की 38 ग्रील व 24 जैक नही मिले। अज्ञात चोर रात के समय ग्रील व जैक को चोरी कर ले गए। धर्मबीर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरकपड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
आरोपियों ने लोहे की ग्रील व जैक अज्ञात युवक को बेचकर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया गहनता से की गई पुछताछ में आरोपियों ने बताया उन्होंने चोरी की लोहे की ग्रील व जैक राह चलते अज्ञात युवक को बेचकर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुछताछ में इसके अतिरिक्त आरोपियों ने चोरी की पांच अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से बची 40 हजार रुपए की नगदी बरामद कर पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
आरोपियों से चोरी की इन वारदातों का खुलासा हुआ
1. पांचों आरोपियों ने मिलकर 1 जनवरी की रात समालखा के नजदीक जीटी रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से लोहे की ग्रील व जैक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना समालखा में धर्मबीर गोयल निवासी सैक्टर 11 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. पांचों आरोपियों ने मिलकर मार्च में गांव डिकाडला में स्टेडियम के पास बनी पंचायती पानी की टंकी के कमरे से बीजली की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना समालखा में बलवान निवासी डिकाडला समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. पांचों आरोपियों ने मिलकर 17 मार्च को दिन के समय गांव छदिया में रूपा पुत्र आनंद के प्लाट में धुसकर गंडासे की मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना समालखा में रूपा निवासी छदिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. पांचों आरोपियों ने मिलकर 18 फरवरी की रात गांव आटा में अरूण पुत्र सुरेंद्र के खेत में लगे ट्यूबवेल की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना समालखा में अरूण निवासी आटा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. पांचों आरोपियों ने मिलकर 22 जनवरी की रात लाखु बुआना में सरोज पत्नी अशोक के घेर से चाकी की मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना इसराना में सरोज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. पांचों आरोपियों ने मिलकर मार्च में गांव बलाना में नालियों के उपर लगे लोहे के तीन जाल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना इसराना में ग्राम पंचायत बलाना खंड इसराना के ग्राम सचिव राजबीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं
ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल
ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष