विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का समापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का समापन किया गया। पांच दिन चले इस इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस खेल महोत्सव में 400 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, शॉर्ट पुट, लॉन्ग जम्प, मटकी रेस, कैंडल रेस अलग -अलग तरह की बहुत सी प्रतियोगिताएं करवाई गई। छात्राओं ने मटकी रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रकार रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम
मटकी रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधिका, दूसरे स्थान पर राधिका राणा व तीसरे स्थान पर भूमिका रही। लॉन्ग जम्प में प्रथम स्थान पर आकाश, दूसरे स्थान पर अक्षत व तीसरे स्थान पर आकाश रहे। शॉर्ट पुट में प्रथम स्थान पर सैम, दूसरे स्थान पर निहाल व तीसरे स्थान पर नीतीश रहे। 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर बारहवीं कक्षा की साक्षी दूसरे स्थान पर निधी व तीसरे स्थान पर शशिकिरण रही। शॉर्ट पुट में बारहवीं कक्षा का छात्र वंश प्रथम स्थान पर, हिमांशु दूसरे स्थान पर व मनन तीसरे स्थान पर रहे।
सहनशील बनाती हैं प्रतियोगिताएं
मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं हमारे अंदर सहनशीलता का भाव उत्पन्न करती हैं। इस अवसर पर अध्यापिका कीर्ति चावला व स्पोर्ट्स टीचर संजय को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर प्राध्यापक बलकार सिंह व कुलदीप मौजूद रहे।