Aaj Samaj (आज समाज),Five Accused of Assault Arrested,पानीपत : बुड़शाम गांव में घर में घुसकर लाठी डंडों से चोट मारने के मामले में नामजद आरोपी घूप सिंह, सोनू, सतीश, नरेश व भजन लाल को थाना समालखा पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में पांचो आरोपियों ने मामले में नामजद अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे बेल मंजूर होने पर छोड़ा गया।

 

डंडे व लोहे की रॉड से उसको व कलावती को चोट मारी

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि थाना समालखा में बुड़शाम गांव निवासी उमेद पुत्र ईश्वर ने शिकायत देकर बताया था कि 7 जून को वह काम से कलावती पत्नी जयपाल के घर गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश रखते हुए गांव निवासी सोनू पुत्र लख्मीचंद, नरेश पुत्र ज्ञानीराम, भजन लाल व नवीन पुत्र बनारसी दास, घूप सिंह पुत्र सतबीर, सतबीर पुत्र टेकचंद, सतीश पुत्र राजसिंह, दीपक पुत्र नरेश ने घर में घूसकर डंडे व लोहे की रॉड से उसको व कलावती को चोट मारी। परिजन इलाज के लिए उसको समालखा अस्पताल लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने उसे पानीपत सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। सुनील की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook