युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन महिलाओं सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

0
379
Panipat News/Five accused including three women arrested in the case of deadly attack on the youth
Panipat News/Five accused including three women arrested in the case of deadly attack on the youth
  • वारदात में प्रयुक्त एक चाकू, एक गंडासी, दो डंडे व एक बाइक बरामद

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। समालखा में पुरानी तहसील के पास गत सोमवार को नरेश निवासी महमुदपुर सोनीपत पर जानलेवा हमला करने की वारदात में तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों को समालखा चौकी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कविता, अनिता, नमिता निवासी समालखा, अनिल पुत्र राजेंद्र व आकाश पुत्र धर्मबीर निवासी शिव कॉलोनी समालखा के रूप में हुई है। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया समालखा चौकी पुलिस की टीम आरोपियों की धरकपड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी महिला कविता, अनिता व नमिता निवासी समालखा को घर के पास से काबू किया।

 

न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

पूछताछ में अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक चाकू, दो मोबाइल फोन, दो डंडे बरामद कर पुलिस टीम ने तीनों आरोपी महिलाओं को वीरवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। इसके बाद वीरवार देर सायं आरोपी अनिल पुत्र राजेंद्र व आकाश पुत्र धर्मबीर निवासी शिव कॉलोनी समालखा को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर सुनील ने बताया गहनता से पूछताछ करने व वारदात में संलिप्त इनके अन्य साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व एक गंडासी बरामद कर ली गई है।

नरेश ने उसको बताया कि कृष्णा कॉलोनी समालखा में किसी काम से आया था

थाना समालखा में सोनीपत के गांव सलारपुर माजरा निवासी सुमित पुत्र जोगेंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि वह इसराना एक मोबाइल कंपनी में काम करता है। 31 अक्तूबर को उसका मामा नरेश निवासी महमुदपुर गोहाना जिला सोनीपत, समालखा जाने के लिए उससे बाइक लेकर गया था। उसने कंपनी में काम करने वाले नीरज की बाइक मामा नरेश को दी थी। कुछ देर बाद उसे सूचना मिली की नरेश को चोट लग गई है। वह तुरंत समालखा सिविल अस्पताल पहुंचा और वहां देखा उसके मामा नरेश के सिर हाथों पैरो व अन्य कई जगह पर चोट लगी थी। नरेश ने उसको बताया कि कृष्णा कॉलोनी समालखा में किसी काम से आया था।

 

आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए

पुरानी तहसील के पास पहुंचा तो अनिल उर्फ लीला पुत्र राजेंद्र निवासी शिव कॉलोनी समालखा, कविता व अनिता निवासी समालखा ने अन्य कई साथियों ने रास्ता रोककर गंडासी, चाकू व डंडों से चोट मारी है। मौके पर काफी व्यक्ति इक्कठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सुमित ने शिकायत में बताया था कि उसके मामा नरेश पर कविता के भाई संजय की हत्या के मामले में रंजिश रखते हुए कविता व अन्य आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : प्रत्याशी के समर्थन में भगतराम ने किया दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा

ये भी पढ़ें : पीएमएवाई के तहत 897 लाभार्थियों को जारी किए आशय पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook