Aaj Samaj (आज समाज),Fit India Campaign,पानीपत: फिट इंडिया अभियान के तहत विश्व साइकिल दिवस पर आर्य समाज कुराड़ की ओर से टैगोर पब्लिक हाई स्कूल कुराड़ में छह दिवसीय आर्यवीर चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य रहे। अध्यक्षता प्राचार्य सुशील कुमार ने की। चेयरमैन राजेश ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व यज्ञ हवन करके शिविर का शुभारंभ किया। स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद पंडित लेख राम आर्य पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी और आचार्य बलदेव को याद किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया गया।
बढ़ता प्रदूषण वर्तमान युग की सबसे बड़ी समस्या
शिविर को संबोधित करते हुए उप प्रधान ओम दत्त आर्य ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण वर्तमान युग की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। इसलिए लोगों को प्रतिदिन साइकिल व इलेक्ट्रिक वाहन चलाने चाहिए तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए मानसून काल में और अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति और विलासिता पूर्ण जीवन शैली के कारण युवाओं में भी अनेक बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए सभी लोगों को फिट इंडिया अभियान के तहत अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर साइकिल प्रतिदिन चलानी चाहिए, ताकि पृथ्वी और पर्यावरण को बचाया जा सके।
चरित्र बर्बाद हो गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा
उन्होंने कहा कि धन-संपत्ति बर्बाद हो गई तो और आ जाएगी, यदि चरित्र बर्बाद हो गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। इसी के दृष्टिगत हरियाणा में आर्य वीर दल के ऐसे शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे शिविर लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में निर्भया, श्रद्धा और साक्षी जैसी घटनाएं दुबारा ना घटने पाएं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वह विद्यालयों और महाविद्यालयों में जाकर बालिकाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक हो शिविर को सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन
यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद