आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रथम निशान यात्रा का आयोजन श्री सिद्ध शनिधाम दादा पोता मंदिर समिति के द्वारा किया गया। यह यात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर सलारगंज गेट, रोशन महल, सुभाष बाजार, हलवाई हट्टा, मेन बाजार में होती हुई श्री सिद्ध शनि धाम दादापोता मंदिर में संपन्न हुई, जहां पहुंचकर सभी ने अपने ध्वजा (निशान) श्री श्याम बाबा को अर्पित किए। जगह जगह निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कलाकारों द्वारा बाबा गुणगान किया गया
सर्व प्रथम पं. अभिषेक पांडे जी द्वारा श्याम बाबा का पूजन करवाया गया और बाबा की पावन ज्योत को समारोह के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल के द्वारा प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया गया। आए कलाकारों द्वारा बाबा गुणगान किया गया और भक्तों ने भक्ति कर बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। संकीर्तन के पश्चात बाबा का भव्य केक काटा गया और आए हुए सभी भक्तजनों को छप्पन भोग व चूरमे का प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर गौतम सिंगला, शोभित सिंगला, अधिवक्ता मेहुल जैन, रजनीश गुप्ता, मनीष सिंगला, अमित वर्मा, सृष्टि सिंगला, अंकित बिंदल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : प्रत्याशी के समर्थन में भगतराम ने किया दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा
ये भी पढ़ें : पीएमएवाई के तहत 897 लाभार्थियों को जारी किए आशय पत्र