आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष सुदेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार वीरवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवम् सीजेएम अमित शर्मा द्वारा दिसंबर माह में जिला जेल, पानीपत में कैदियों के लिए पहली विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सीजेएम अमित शर्मा ने इस मौके पर कैदियों की समस्याओं को सुना व जेल अधीक्षक को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। इस लोक अदालत में 16 मामले रखे गए, जिनमें से 05 मामलों का निपटारा किया गया। आरोपियों को हिरासत से रिहा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक देवी दयाल जेल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के हर पहलु की प्रधानमंत्री ने ली फीडबैक :सांसद नायब सिंह सैनी
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये