आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महर्षि दयानन्द संस्थान वेद मन्दिर के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सावन भादों पार्क, राधाकृष्ण मन्दिर के सामने, आठ मरला में चल रही रामकथा का रविवार को पांचवां दिन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन हुआ। आचार्य संजीव वेदालंकार ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक वेद मंत्रोच्चारण द्वारा यह शुभ कार्य सम्पन्न करवाया। मुख्यातिथि लता व विपिन अग्रवाल फरीदाबाद रहे। मुख्य यजमान विदिशा-राजेश आहूजा व गुरुदेव सिंह कादियान का परिवार रहा। ओजस्विन रामकथा वाचक बहन अंजलि आर्या ने आज हनुमान जी की वीरता का ढंका बजाकर खूब वाह-वाही लूटी।

प्रधाना सरिता आहूजा ने अंजली आर्या को पारितोषिक देकर विदा किया

तेरी मन्द-मन्द मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी, तेरे पैरों की पैजंनियाँ पे बलिहार राघव जी भजन ने सब में मस्ती भर दी। मंच संचालन धीरज कपूर ने बड़ी बखूबी निभाया। अध्यक्ष कर्नल सतीश ओबरॉय व प्रधान सुरेश आहूजा ने सभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रधाना सरिता आहूजा ने अंजली आर्या को पारितोषिक देकर विदा किया। वरुण वधावन, अचला गक्छड़, मोनू गाँधी, रेखा शर्मा, शक्ति ठकराल, सविता आर्या, विनय, विजय गुलाटी, सुशील आहूजा, राजरानी-नंदकिशोर छाबड़ा, राकेश संजीव सहगल, रितू राजकुमार गाबा आदि रहे।