• बेरोजगारी में हरियाणा ने सबको पीछे छोड़ दिया: राहुल गांधी
• हरियाणा का हर युवा अग्निवीर योजना की सच्चाई जानता है : राहुल गांधी
• युवा कह रहे अग्निवीर योजना ने उनका भविष्य बर्बाद कर दिया : राहुल गांधी
• न्याय योजना लागू कर हर गरीब, किसान, मजदूर के खाते में साल का 72000 रुपया सीधे  डालेंगे: राहुल गांधी
• सत्ता में बैठे लोगों ने जनता से झूठ बोला, ये झूठों के सरदार हैं : मलिकार्जुन खड़गे
• भारत जोड़ो यात्रा अब यात्रा नहीं बल्कि जनआंदोलन बन गया है : भूपेन्द्र हुड्डा
• आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का : चौ. उदयभान
• कड़ाके की ठंड के बावजूद पानीपत के खुले मैदान में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे फेज में शुक्रवार को राहुल गांधी ने पानीपत के हुड्‌डा ग्राउंड में रैली की। हालांकि यात्रा आज करीब ढाई घंटे की देरी से शुरू हुई। यात्रा 6 बजे शुरू होनी थी, लेकिन सोनिया गांधी की खराब तबियत के चलते राहुल गांधी समय पर दिल्ली से नहीं आ सके। साढ़े 8 बजे राहुल गांधी ने पानीपत जिले में एंट्री की। राहुल गांधी 13 किलोमीटर पैदल चले। राहुल गांधी घने कोहरे के बीच चले। उन्हें देखने के लिए लोग घरों की छतों पर चढ़ गए। युवाओं और महिलाओं ने राहुल गांधी की तस्वीरें खींची।
Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुए 112 दिन हो चुके हैं

इस दौरान वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की टीम से मिले। जिनके साथ पैदल चलते हुए उनकी एक किमी तक चर्चा हुई। इसके बाद वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की टीम के साथ रास्ते में एक फैक्ट्री में कुछ समय रुके। कार्यक्रम स्थल सेक्टर 13-17 में राहुल गांधी करीब 2 बजकर 32 मिनट पर पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुए 112 दिन हो चुके हैं। आज हम पानीपत की ऐतिहासिक जगह पर खड़े हैं।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं

राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। हरियाणा बेरोजगारी में चैंपियन है, ये कोई अच्छी बात नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और आज हम पानीपत की ऐतिहासिक जमीन पर चल रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्यारे कार्यकर्ताओं का दूसरा नाम बब्बर शेर है।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

यात्रा का लक्ष्य हर हिंदुस्तानी को जोड़ना

राहुल ने कहा यात्रा का पहले लक्ष्य एक हिंदुस्तानी को दूसरे से जोड़ने का काम का है। दूसरा लक्ष्य देश में बेरोजगारी को फैलने से रोकने का है। आखिरी बात महंगाई है, जो सबको चुभती है। पहले 400 रुपए का सिलेंडर होता था अब 1 हजार का मिलता है। पहले 60 रुपए का पैट्रोल और अब 100 रुपए पार हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया पर लगाम लगा रखी है। कुछ इसी तरह जैसे जिस तरफ घोड़े की लगाम करोगे, उसी तरफ जाएगा। हां इतना जरूर की घोड़े पर मोदी जी की फोटो जरूर दिखेगी।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

गरीब किसान मजदूर को 72 हजार रुपए देंगे

मंच से राहुल गांधी ने एलान किया कि उनकी सरकार बनने पर हर गरीब किसान मजदूर को 72 हजार रुपए देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो न्याय योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते जिसमे समानता न हो। हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं, जहां नफरत और डर न हो। सभी धर्म के लोग और सभी जातियों के लोग एक साथ प्यार से रहें।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

नोटबंदी से छोटे व्यापारियों को हुआ नुकसान

राहुल गांधी ने पानीपत में बढ़ रहे प्रदूषण और उजड़ती लघु इंडस्ट्री को लेकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से छोड़े व्यापारी उजड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार चंद 100 लोगों के लिए काम कर रही है, जबकि इस देश में 140 करोड़ लोग रहते हैं।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

युवाओं को देशसेवा से रोक रही सरकार

राहुल गांधी ने अपने भाषण में महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी भारत यात्रा के दौरान काफी संख्या में बेरोजगार और सेना में जाने के लिए तैयारी करने वाले युवा मिल रहे हैं। वह लोग रोजगार चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार वादे से मुकर रही है और युवाओं को देश सेवा से रोक रही है।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

दिग्गज नेतागण मंच पर मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप शर्मा पूर्व स्पीकर, विधायक अमित सिहाग, किरण चौधरी, नीरज शर्मा, रघबीर कादियान, इंदराज नरवाल, बलबीर वाल्मीकि, बीबी बत्रा, आफताब अहमद, राव दान सिंह, कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक अशोक अरोड़ा और बीएल सैनी सहित तमाम दिग्गज नेता एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक मंच पर मौजूद रहे।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

नफरत के बाजार में मैं अकेला नहीं

राहुल ने कहा कि इस यात्रा में नफरत के बाजार में मैं अकेला नहीं, बल्कि करोड़ों लोग प्यार की दुकान खोल रहे है। एक आदमी मुझसे मिला, उसने कहा कि मेरी भाई से बातचीत बंद थी, लेकिन यात्रा को देख आपस में बातचीत शुरू कर ली। राहुल गांधी ने कहा कि पहले 80 हजार युवा सेना में भर्ती होते थे। अग्निवीर योजना में कहा कि 80 नहीं सिर्फ 40 हजार लेंगे। 15 साल की सर्विस की बात भूल जाओ। 4 साल बाद 75 प्रतिशत को वापस भेज देंगे, सिर्फ 25 प्रतिशत को रखेंगे। सैनिक को तैयार करने की 15 साल की जगह सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग देंगे। पेंशन नहीं मिलेगी। जब मैं यह बात उठाता हूं तो कहा जाता है कि सेना के खिलाफ बोल रहा हूं।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

100 लोगों के पास देश का आधा धन

राहुल गांधी ने कहा कि देश की आबादी 140 करोड़ है। जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है। उतना धन हिंदुस्तान के सबसे अमीर 100 लोगों के पास है। देश में जितनी भी कार्पोरेट कंपनियां हैं, उनमें से 90 प्रतिशत मुनाफा सिर्फ 20 कंपनियों को हो रहा है। यह नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान की सच्चाई है। यहां 2 हिंदुस्तान बन गए है। एक किसान-मजदूर, छोटे दुकानदार, बेरोजगारों का। इसमें करोड़ों लोग रहते है और दूसरे हिंदुस्तान 200-300 लोगों का हिंदुस्तान। इनके पास पूरा का पूरा धन। आपके पास कुछ नहीं।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

भाजपा झूठ की राजनीति करती है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है लेकिन केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही। केंद्र सरकार सिर्फ बड़े लोगों के साथ है। राहुल गांधी की लड़ाई इसी महंगाई के साथ है। देश में इतनी बेरोजगारी पहले कभी नहीं हुई। राहुल गांधी इसके लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को सिर्फ चुनाव से मतलब है। वह ईडी, इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह कहते हैं कि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं लेकिन फिर लोकतांत्रिक से बनी सरकार को तोड़ते रहते हैं। भाजपा झूठ की राजनीति करती है। यह झूठों के सरदार हैं। उन्होंने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था लेकिन किसी को नहीं मिला।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

राहुल लोगों को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं

खड़गे ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में कहा कि राम मंदिर 1 जनवरी को बनेगा। इनको बोलने का क्या मतलब है, वहां चुनाव हैं, इस वजह से ऐसी बात कह रहे हैं। यह बात कोई पुजारी कहे, इनका कहने का क्या मतलब है?। खड़गे ने कहा कि इनके मुंह में राम और बगल में छूरी है। यह लोगों को बांट रहे हैं। राहुल लोगों को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

दिल्ली कांग्रेस की होगी : हुड्डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर राहुल गांधी और खड़गे का स्वागत करता हूं। महाभारत में पांडवों ने इस पानीपत को बसाया था। 5 पतों में एक है पानीपत। हरियाणा में जय जवान, जय किसान और पहलवान की धरती है। ये जनसमूह बता रहा है कि आने वाले समय में दिल्ली किसकी होगी। दिल्ली कांग्रेस की होगी। राहुल गांधी की यात्रा जन आंदोलन बन गई है।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd

राहुल ने मोदी को बेनकाब किया : उदयभान

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि देश की जनता आपके नेतृत्व की तरफ देख रहा है। आपने मोदी जी को बेनकाब करने का काम किया है। नोटबंदी हो, जीएसटी हो या फिर चाइना हर मुद्दे पर बेनकाब किया है। यात्रा को मिली कामयाबी से स्पष्ट है कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे। वहीं रैली में सांसद दीपेंद्र हुडा ने कहा कि रैली पानीपत में हो रही है, मगर इससे फैसला चंडीगढ़ और दिल्ली की सत्ता का हो रहा है।

 

 

Panipat News/First day of second phase of Bharat Jodo Yatra in Haryana.huge crowd
आज भी पानीपत नहीं रुकेंगे राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी आज रात भी पानीपत में नहीं रुकेंगे। जनसभा के बाद वह चौपर के जरिए दिल्ली वापस रवाना हुए। मां सोनिया गांधी की तबीयत के चलते राहुल गांधी ने यह फैसला लिया है। वह गुरूवार रात को भी पानीपत में नहीं रुके थे। कल यानी शनिवार सुबह वह पानीपत से करनाल के लिए यात्रा शुरू करेंगे।