First Come First Serve – Solar Street Light : पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चलाई जा रही है सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना चलाई

0
431
Up News : यूपी में सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 1000 घर, फ्रेयर देगा जीरो कास्ट ईएमआई सुविधा
Up News : यूपी में सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 1000 घर, फ्रेयर देगा जीरो कास्ट ईएमआई सुविधा
Aaj Samaj (आज समाज),First Come First Serve – Solar Street Light, पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सोलर स्ट्रीट लाइट की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महानिदेशक, आपूर्ति एवं निपटान, हरियाणा पंचकूला द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर हाई मास्टर सोलर लाइट्स का रेट कांट्रैक्ट किया गया है। योजना के दिशानिर्देशानुसार इन सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर हाईमास्ट लाइट की कुल लागत व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 12 वॉट एलईडी आधारित सौर स्ट्रीट लाइट प्रणाली (दूरस्थ निगरानी प्रणाली के साथ) कुल कुल लागत 14 हजार 410 जिसमें 4 हजार रुपये अनुदान तथा 10 हजार 410 लाभार्थी का हिस्सा रहेगा।

रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ लगवाना अनिवार्य

इसी प्रकार 12 वॉट एलईडी आधारित सौर स्ट्रीट लाइट प्रणाली (दूरस्थ निगरानी प्रणाली के बिना) की कुल लागत 16 हजार 500, जिसमें 4 हजार रुपये अनुदान तथा 12 हजार 500 लाभार्थी का हिस्सा रहेगा। सोर हाई मास्ट लाइट प्रणाली की कुल लागत 1 लाख 6 हजार रुपये, जिसमें 20 हजार रुपये अनुदान तथा 86 हजार रुपये लाभार्थी का हिस्सा रहेगा। वीना हुड्डा ने बताया कि इच्छुक ग्राम पंचायतों अनुदान पर गांव में सौर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए अपना लाभार्थी हिस्सा, पंचायत के प्रस्ताव के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में किसी भी कार्य दिवस पर जमा करवा सकती है। लगाई जाने वाली कुल सोलर स्ट्रीट लाइटों में से 10 प्रतिशत लाइट दूरस्थ निगरानी प्रणाली (रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम) के साथ लगवाना अनिवार्य है।