हरियाणा परिवहन पानीपत डिपो द्वारा प्रथम बालाजी सालासर धाम की पहली बस रवाना

0
226
Panipat News/First bus to Balaji Salasar Dham left by Haryana Transport Panipat Depot
Panipat News/First bus to Balaji Salasar Dham left by Haryana Transport Panipat Depot
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा परिवहन पानीपत डिपो द्वारा प्रथम बालाजी सालासर धाम की पहली बस दशहरा कमेटी के सौजन्य से जिला उपायुक्त व सांसद ने पूजा अर्चना के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सोमवार प्रातः 7 बजे पानीपत बस स्टैण्ड से हरियाणा परिवहन पानीपत डिपो द्वारा प्रथम बालाजी महाराज सालासर धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया। बस को पुष्प मालाओं से सजाया गया था। प्रथम बस सेवा दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा सौजन्य से थी। इसमें दशहरा पर्व पर चालीसा व्रत पर बैठे सेवादार व हनुमान स्वरूपों को दशहरा कमेटी द्वारा निशुल्क बालाजी सालासर धाम के लिए रवाना किया गया।

सामाजिक कार्यों के लिए प्रधान रमेश माटा का आभार जताया

सांसद संजय भाटिया व जिला उपायुक्त ने दशहरा कमेटी द्वारा बस में हनुमान स्वरूपों को निशुल्क भेजने पर धन्यवाद किया एवं दशहरा कमेटी के द्वारा करवाए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए प्रधान रमेश माटा का आभार जताया। महाप्रबंधक ने बताया कि बालाजी सालासर धाम के लिए प्रतिदिन 7.30 बजे पानीपत बस स्टैण्ड से रवाना होगी एवं अगले दिन वही बस प्रातः 7.30 बजे सालासर धाम से पानीपत के लिए चलेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक बस सेवा चुलकाना धाम से शामली के लिए भी शुरू की गई है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान सांसद संजय भाटिया, महाप्रबंधक पानीपत डिपो कुलदीप जांगड़ा और दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने बस का विधिवत पूजन किया इसके पश्चात सभी अतिथियों ने बस को हरी झण्डी दिखाकर बालाजी सालासर धाम के लिए रवाना किया। बस में हनुमान स्वरूपों व सेवादारों के लिए दशहरा कमेटी ने महेन्द्र पसरीचा, राजू छाबड़ा, लीला कृष्ण भाटिया को सेवा के लिए साथ भेजा। इस मौके पर अशोक नारंग, चिमन सेठी, किशोर अरोड़ा, जयदयाल तनेजा, दीनानाथ, डा.  रमेश चुघ, राकेश सचदेवा, विजय चौधरी, स्वप्निल जुनेजा, पं किशन शर्मा आदि उपस्थित रहे।