Aaj Samaj (आज समाज), First Aid and Home Nursing Training Camp, पानीपत: गुरुवार को आईबी पीजी कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस क्लब द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, डॉ. सोनिया शर्मा, यूथ रेड क्रॉस क्लब की संयोजिका प्रो. सोनिया द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की शिविरों में भाग लेते रहना चाहिए। रेडक्रॉस इंसान में इंसानियत, समाजवाद और आपसी सदभावना पैदा करती है युवा अवस्था में अच्छे कार्य करने की क्षमता और ताकत सबसे ज्यादा प्रबल होती है।

बेहोशी या मिर्गी की दशा में रोगी को तुरंत पानी नहीं पिलाना चाहिए

महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस क्लब की संयोजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि युवा वर्ग को समाज सेवा को एक मिशन के रूप में अपनाना चाहिए। प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर उसकी स्थिति और घावों को बिगड़ने और बढ़ने से रोकना है। प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी लेकर हम किसी भी आपात स्थिति में पड़े व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत की मुख्य वक्ता सोनिया ने प्राथमिक चिकित्सा व होम नर्सिंग के बारे में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, बेहोशी या मिर्गी की दशा में रोगी को तुरंत पानी नहीं पिलाना चाहिए। सीपीआर और खून के बहाव को रोकने के लिए पट्टी बांधने के विभिन्न तरीको के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन प्रो. कनक शर्मा ने किया।

शिविर में 70 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने यूथ रेड क्रॉस क्लब की संयोजिका प्रो. सोनिया, प्रो. कनक और क्लब के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस शिविर में 70 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। यूथ रेड क्रॉस क्लब की संयोजिका प्रो. सोनिया ने मुख्य वक्ता डॉ. सोनिया शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. सोनिया. प्रो. कनक, डॉ. शशि प्रभा, प्रो. नीलम, डॉ. पूनम, डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता, डॉ. निधि, डॉ. चेतना नरूला, प्रो. मनीषा, प्रो. नैंसी तनेजा आदि  उपस्थित रहे।