पानीपत में वेस्ट गोदाम में लगी आग, पांच मकान आग की चपेट में 

0
270
Panipat News/fire in waste godown in panipat
Panipat News/fire in waste godown in panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के वार्ड 3 की लूसी वाली गली में बुधवार शाम करीब 5:30 से 6 बजे के बीच गली में स्थित एक वेस्ट गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने इतना भयंकर रूप लिया कि आसपास के मकानों को भी अपने लपेटे में ले लिया। मात्र 5 फीट चौड़ी इस गली में आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। गली के करीब 20 घरों में भगदड़ मच गई। आगजनी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई।

 

Panipat News/fire in waste godown in panipat
Panipat News/fire in waste godown in panipat

भीड़भाड़ वाली इस जगह पर पानी पहुंचाना हुआ मुश्किल

सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मगर भीड़भाड़ वाली इस जगह पर पानी पहुंचाना मुश्किल हो गया। किसी तरह जुगाड़ कर पाइपों को घरों की छतों तक ले जाया गया और फिर पानी का प्रेशर गोदाम तक पहुंचाया जा रहा है। मात्र 5 फीट चौड़ी इस गली में वेस्ट के गोदाम में आग लगने से करीब 5 मकानों को अपनी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरी गली के 20 से ज्यादा मकानों को खाली करवाया। अभी आग पर काबू नहीं पाया गया। गली बेहद संकरी होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच नहीं पा रही है इसी के चलते सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने और भी मकानों को खाली करवाने के आदेश दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी रहा।