Fire in Mattress Factory in Panipat : पानीपत में गद्दों की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
172
Panipat News/Fire in Mattress Factory in Panipat 
Panipat News/Fire in Mattress Factory in Panipat 
Aaj Samaj (आज समाज),Fire in Mattress Factory in Panipat,पानीपत: मंगलवारको हुडा सेक्टर 29 पार्ट 2 स्थित एक गद्दों की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि गोदाम के शेड नीचे गिरने लगा। हालांकि अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के वर्करों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 7के लगभग गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

फैक्ट्री की दीवारों में आई दरारें

फैक्ट्री मालिक वीरेंद्र गोयल ने बताया कि वह हुडा सेक्टर 11-12 का रहने वाला है। उसकी सेक्टर 29 में भारत टेक्सटाइल के नाम से फोम गद्दे की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कच्चा माल आता है, जहां से उसे फोम के गद्दे का रूप दिया जाता है। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी फैक्ट्री निर्धारित समय पर खोली गई। लगभग सभी कर्मचारी भी आ गए थे। इसी बीच 11 बजे के बाद अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। चारों और धुआं का गुबार बन गया। फैक्ट्री का शेड भी नीचे गिरने लगा। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से दौड़ते हुए बाहर निकल कर खुद को सेफ किया। भीषण आग के चलते फैक्ट्री की दीवारों में दरारें आ गई। समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नहीं किया गया।

लगभग 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची

दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से सेक्टर 29 पार्ट 2 आग लगने की सूचना मिली तुरंत वह अपने सभी फायर ब्रिगेड ऑफिस से गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच चुके थे लगभग 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।