आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार को इसराना स्थित सुबह करीब साढ़े दस बजे शाहपुर गांव के पास शाहपुर जवाहरा रोड पर वी के इंटरनेशनल कम्बल फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में बने गोदाम में आग लगने के कारण करोड़ों का माल पूरी तरह से जल कर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने में करीब छह घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। गनीमत रही कि फैक्ट्री में कई दिनों से बंद होने से कोई जानी नुकसान नहीं हो पाया। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। गांव शाहपुर में वीके इंटरनेशनल कम्बल फैक्ट्री में करोड़ों रुपए के कम्बल जो रोल बना कर रखें हुए थे व मशीन भी थी।

छह घंटे से अधिक समय पर आग पर काबू पाया

गोदाम में आग और धुआं उठाता नजर आया तो मौजूद कर्मचारियों ने आग आग लग गई जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। वहां पर रखे आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर आग बेकाबू होते देख डायल 112 पर सूचना दी गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना मिलने पर पानीपत गोहाना से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किये गये पर छह घंटे से अधिक समय पर आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक विकास गर्ग ने बताया कि  बिजली के शार्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लगी है जिसमें करोड़ों रुपए के कम्बल रोल तैयार रखें थे जो जल कर राख हो गए।

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook