आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के भारत नगर स्थित एक स्पिनिंग मिल में मंगलवर को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतना भयंकर थी कि पूरी मिल आग में तबाह हो गई। मिल मालिक का कहना है कि उनका करीब पांच करोड़ का नुकसान हुआ है और उनका आरोप है कि सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और एक गाड़ी महज 5 मिनट में पानी का छिड़काव कर रिफिल के लिए चली गई। इसी वजह आग ने भयंकर रूप ले लिया है। मिल मालिक मदन गोयल ने बताया कि उसकी भारत नगर में पिछले कई सालों से स्पिनिंग मिल है। मंगलवर दोपहर को लंच समय में संदिग्ध परिस्थितयों में मिल में आग लग गई।
देखते ही देखते मिल आग में खाक हो गई
धुआं उठते देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। अभी सभी लेबर बाहर निकले ही थे कि इसी दौरान मिल में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। मिल में रखा सारा सामान धूं-धूं कर जलने लगा। देखते ही देखते मिल आग में खाक हो गई। आग की सूचना दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही मौके पर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने आग को बेकाबू होता देख क्षेत्र को खाली करवाना शुरू किया। सबसे पहले मिल के साथ लगती अन्य फैक्टरियों को खाली करवाया। इसके बाद मिल के 200 मीटर के करीब एरिया को खाली करवाया।
ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता
ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित