आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड पर गांव मच्छरौली के पास सुबह करीब नौ बजे खाद से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। पानीपत व समालखा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक ईश्वर ने बताया कि वह पानीपत से खाद के करीब 540 कट्टे लोड करके गांव आट्टा के लिए चला था। मच्छरौली के पास अचानक ट्रक के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। उसने ट्रक को साईड में लगाया। इसके बाद सूचना पर पानीपत व समालखा से पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग से कैबिन जल गया लेकिन खाद के कट्टे बच गए।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन