FIR against NHAI Executive Engineer : डीसी ने एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता के विरुद्ध दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

0
154
Panipat News/FIR against NHAI Executive Engineer
Panipat News/FIR against NHAI Executive Engineer

Aaj Samaj (आज समाज),FIR against NHAI Executive Engineer, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को रोड सेफ्टी की बैठक में समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन की बदतर हालत को लेकर एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता के विरुद्ध कार्य में लापरवाही के चलते एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आमजन की बदतर हालत हो रही है और समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह सर्विस लेन टूटी हुई है जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है और इसको लेकर आमजन की ओर से शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। प्राय देखने में आया है कि इनसे दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह से सर्विसलेन के कार्य में लेटलतीफी हो रही है इससे अधिकारियों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही की जाएगी।

  • असंध रोड पर ट्रैफिक जाम करने वाले ऑटो व दुकानदारों द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बैठक में असंध रोड पर ट्रैफिक जाम करने वाले ऑटो व सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ट्रैफिक पुलिस इन पर तत्परता से कार्यवाही करें और वाहनों को जब्त करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकारी काम को अपना काम मानकर चलें तभी विकास कार्य संपन्न होंगे। बैठक में एनएचएआई के अंबाला कार्यालय की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर खादी आश्रम और मलिक पेट्रोल पंप के पास एलिवेटेड हाईवे पर खुलने वाले कट को लेकर तकनीकी बोली शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में बीबीएमबी के आगे बनाए गए अंडरपास को लेकर इसे 20 इंच तक नीचे से गहरा किया जाएगा, ताकि इसकी ऊंचाई बढ़ सके। सडक़ को नीचा करने पर पानी भराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस पर मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विनय रावल ने बताया कि पुल के नीचे 20 इंच तक खुदाई की जा सकती है तथा सडक़ को नीचा किए जाने पर पानी भराव की समस्या नहीं है, क्योंकि हाईवे के साथ उत्तर दिशा में जमीन का लेवल काफी नीचे है इससे यहां समस्या पैदा नहीं होगी।

ओवरलोड वाहनों को लेकर सख्त रुख

बैठक में डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने थर्मल पावर प्लांट से राखी लेकर जाने वाले वाहनों से संबंधित भी कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती की जाए और उनके चालान काटने के साथ-साथ एफ आई आर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाए। उपायुक्त ने वाहनों के चालान बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान काटे जाएं। उपायुक्त ने बैठक में स्कूली वाहनों की भी चेकिंग नियमित रूप से करने को कहा और कहा कि इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाए। बैठक में एसडीएम वीरेंद्र ढुल, एसडीम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, डीटीओ नीरज जिंदल, डीएसपी सुरेश सैनी,सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा, सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा डीडीपीओ सुमित कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।