बड़ौली स्कूल में ललित कला कक्ष का नवीनीकरण के साथ हुआ उद्घाटन

0
245
Panipat News/Fine arts room inaugurated with renovation in Badoli school
Panipat News/Fine arts room inaugurated with renovation in Badoli school
  • समाजसेवी कंचन सागर ने की अपार मदद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में ललित कला कक्ष को तैयार कर उद्घाटन किया गया। समाजसेवी कंचन सागर ने अपने माता-पिता स्वर्गीय राजरानी व स्वर्गीय चरणजीत लाल मल्होत्रा की बारहवीं पुण्य तिथि पर बड़ौली स्कूल में ललित कला कक्षा का प्राचार्या आरती सलूजा के साथ इसका उद्घाटन किया। कंचन सागर ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यह प्रोजेक्ट इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन और नारी कल्याण समिति को दिया। बड़ौली स्कूल के फ़ाईन आर्ट प्राध्यापक प्रदीप मलिक के अनुरोध पर विद्यालय में फ़ाईन आर्ट लैब के लिए कंचन सागर ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की याद में ललित कला कक्ष के लिए दरी, मेज़,कुर्सी और चार पंखे दान किए।

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही सामाजिक ताना बाना मज़बूत होता है

उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की याद में समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। ताकि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम समाजसेवा कर सकें। प्राचार्या आरती सलूजा ने बताया कि समाजसेवी कंचन सागर  एवं उनकी पूरी टीम ने विद्यालय में जो सहयोग किया है उसके लिये हम धन्यवाद करते हैं। इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही सामाजिक ताना बाना मज़बूत होता है। कार्यक्रम का आयोजन फ़ाईन आर्ट प्राध्यापक प्रदीप मलिक व मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक रवींद्र सिंह ने किया। इतिहास प्राध्यापिका सुशील कुमारी ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समाजसेवी विद्या सागर भाटिया, प्राध्यापिका सुशील कुमारी, मधु,  गायत्री, सुनीता मान, प्रदीप मलिक, सरोज आहुजा, राज नन्दा, प्रीति, शर्मिला, सुदेश, जसबीर मलिक, राम नरेश, रवींद्र कुमार, विजेंद्र शर्मा, ममता, प्रियंका मान, राकेश कुमार, ऋषिलाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धोलेड़ा में किया स्वतंत्रता सेनानी श्योराम यादव की मूर्ति का अनावरण

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook