Aaj Samaj (आज समाज),Final Rehearsal of Yoga,पानीपत : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को भव्य तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को मॉडल टाऊन स्थित शिवाजी स्टेडियम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने 5 हजार स्कूली बच्चों, प्रशासनिक अधिकारियों व  विभिन्न संस्थाओं के योगा साधकों को अंतिम रिहर्सल करवाया। आयोग के चेयरमैन ने विभिन्न योग से जुड़ी करीब 14 क्रियाओं का 40 से 45 मिनट में बेहतरीन तरीके से योगा रिहर्सल कराया। उन्होंने योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योगा हर व्यक्ति के जीवन में क्यों जरूरी है की बारीकियों से अवगत कराया।

विधिवत रूप से योग की सभी क्रियाओं का अभ्यास किया

रिहर्सल की इस कड़ी में सोमवार को सवेरे उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश कुमार सोनी, जी एम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरिशचंद्र ने कार्यक्रम में विधिवत रूप से योग की सभी क्रियाओं का अभ्यास किया। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। योगा दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

योगाभ्यास में इन आसनों पर विशेष जोर दिया

योगाभ्यास में वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन सेतुबद्घासन के अलावा अलोम-विलोम व कपालभाति पर योगाभ्यास में विशेष जोर दिया गया। योगाभ्यास की इस अंतिम प्रक्रिया में मुख्य रूप से उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया के अलावा पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, जिला परिषद सीईओ वीवेक चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया, सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, योगा प्रशिक्षक कोमल, हर्षित मान, प्रियंका आदि मौजूद रहे।