Aaj Samaj (आज समाज),Voter’s list, पानीपत :  हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 30 मई 2023 किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित खंड के निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा कर दिया गया है।

 

 

पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जा रहा है

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मई 2023 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिल निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सूची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज् निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा  के दिशा निर्देश अनुसार जिला के सभी खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गये हैं, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook