Final Publication of Voter list on May 30 : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 मई को : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया

0
298
Aaj Samaj (आज समाज),Final Publication of Voter list on May 30,पानीपत :  हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 30 मई 2023 किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार 1 जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित खंड के निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा कर दिया गया है।

जिला के सभी खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गये हैं

उन्होंने बताया कि गुरुवार 25 मई 2023 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 30 मई 2023 तक मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित मतदाता सूची अपडेट करने के लिए हरियाणा राज निर्वाचन नियमावली 1994 एवं राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के दिशा निर्देश अनुसार जिला के सभी खंडों के जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गये हैं, जिनकी निगरानी व देखरेख में हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार वोटर लिस्ट अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा

यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर

Connect With Us: Twitter Facebook