उपन्यास ‘द फाइनेंशियल एक्सपर्ट’ पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया

0
222
Panipat News/Film based on the novel 'The Financial Expert' screened
Panipat News/Film based on the novel 'The Financial Expert' screened
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आरके नारायण के उपन्यास ‘द फाइनेंशियल एक्सपर्ट’ पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। यह फिल्म प्रक्षेपक द्वारा विद्यार्थियों को दिखाई गई। इस फिल्म की प्रस्तुतिकरण का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में श्रव्य-दृश्य यंत्र द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना था। फिल्म प्रदर्शन के पूर्व विद्यार्थियों को लेखक आर. के. नारायण के जीवन एवं उनके द्वारा लिखी गई रचनाओं की प्रमुख जानकारी भी दी गई।

मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन करने का यह बहुत अच्छा साधन है

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रक्रियाएं विद्यार्थियों की अपने पाठ्यक्रम के प्रति रुचि पैदा करती है। विद्यार्थियों में मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन करने का यह बहुत अच्छा साधन है। विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम ने इस गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाने के साथ बच्चों को उपन्यास संबंधित गहन अध्ययन करने की भी प्रेरणा देती हैं। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रिया बरेजा  द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनल, प्रो. शीला, प्रो. रेखा, प्रो. सुमन, प्रो. स्माइली, प्रो. मंजू और प्रो. मंजली भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बदमाशों के आतंक से थर्राया शिक्षा का मंदिर

यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook