आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी महाविद्यालय में राजनिति विज्ञान विभाग और मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग के तत्वाधान में बीए के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एक फिल्म दिखाई गई, जिसमें स्वामी जी द्वारा बचपन से लेकर जीवन के अंतिम क्षण तक उन्होंने अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए जो भी कार्य की वह सब प्रस्तुत किए गए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग द्वारा यह भी बताया गया कि इस तरह महापुरुषों की जीवनी पर आधारित फिल्म देखने से बच्चों का मानसिक और आध्यात्मिक स्तर दोनों का विकास होता है तथा यह बच्चों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सिखाता है।
शिक्षा का प्रभाव केवल बाहरी न होकर आंतरिक होना चाहिए
डॉ.किरण मदान और डॉ. पूनम मदान ने भी बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार आप देश भक्ति से समर्पित स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित विचारों और दृष्टिकोण से प्रभावित होकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं और समय-समय पर अपने समाज में फैली अंधविश्वास को खत्म किया जा सकता है। साथ-साथ यह भी बताया गया कि शिक्षा हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है शिक्षा का प्रभाव केवल बाहरी न होकर आंतरिक होना चाहिए, जिससे बच्चे स्वयं अपना विकास कर सके। अंत में बच्चों के विचारों को साझा किया गया तथा बच्चों ने बताया कि किस प्रकार हमें इस फिल्म से काफी कुछ सीखने को मिला है तथा हम किस प्रकार अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. किरण मदान, डॉ. पूनम मदान और प्रो. राहुल कुमार द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम