Panipat News/Fierce fire broke out in Woolen Mill located on Barasat Road
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बरसत रोड स्थित वूलन मिल में शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पड़ोसी के मकान तक आग की लपटें पहुंची तो उसने मिल मालिक को कॉल कर आगजनी की सूचना दी। मालिक जब मौके पर पहुंचा, तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। जिसके बाद मालिक ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। 10 घंटे में इन गाड़ियों ने करीब 30 चक्कर लगाए। मगर, आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। मिल मालिक इकराम खान ने बताया कि उनकी बरसत रोड पर हर्ष गार्डन के पास खान वूलन मिल है, जिसमें वेस्ट कपड़े का काम किया जाता है। मिल में करीब 60 से 70 कर्मचारी काम करते हैं। वह शाम को छह बजे ही मिल को बंद कर घर चले जाते हैं।
Panipat News/Fierce fire broke out in Woolen Mill located on Barasat Road
आग की वजह से उनकी फैक्ट्री कंडम हो चुकी है
शुक्रवार सुबह चार बजे पड़ोसी ने कॉल कर मिल मालिक इकराम खान को मिल में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो पूरी मिल में आग फैल चुकी थी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को कॉल कर आग लगने की सूचना दी, सूचना मिलते ही दो स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मिल मालिक ने बताया कि आग की वजह से उनकी फैक्ट्री कंडम हो चुकी है। सभी शेड गिर चुके हैं, महज दीवार खड़ी है, लेकिन उनमें भी दरार आ चुकी है। मिल मालिक इकराम खान के मुताबिक आग की वजह से उनका करीब एक करोड़ के माल का नुकसान हुआ है, जबकि 50 लाख का नुकसान बिल्डिंग कंडम होने से हुआ है, जिसकी भरपाई करना अब नामुमकिन है।