Aaj Samaj (आज समाज),Female Drug Smuggler Arrested, पानीपत: सीआईए टू टीम ने टोल प्लाजा के पास एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे 7 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि रविवार देर सायं उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि करनाल घरौंडा की ओर से एक महिला पानीपत की तरफ आ रही है। महिला के पास काफी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक महिला सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए करनाल की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दी।

महिला के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ

टीम में तैनात महिला सिपाही पूनम के सहयोग से टीम ने पास आने पर महिला को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंग्रेज कौर पत्नी शमशेर निवासी राईस मील बस्ती घरौंडा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली निगम सनौली रोड एसडीओ अंजली शर्मा की मौजूदगी में महिला के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 7 किलो 500 ग्राम पाया गया।

गांजा को बेचने के लिए वह घरौंडा से पानीपत आ रही थी

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली निजामुद्दीन से एक युवक से 8 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाई थी। जिसमें से 500 ग्राम गांजा उसने बेच दिया था। बचे 7 किलो 500 ग्राम गांजा को बेचने के लिए रविवार को वह घरौंडा से पानीपत आ रही थी। पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास गांजा पत्ती सहित उसको गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्कर आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी नशा तस्कर महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।