Aaj Samaj (आज समाज),Federation of Private School Association,पानीपत : शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पानीपत के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन विद्या भारती मॉडल हाई स्कूल खादी आश्रम पानीपत में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पानीपत खादी आश्रम की अध्यक्षा निर्मल दत्त ने की और मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष व निशा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा रहे। जिनका स्वागत फेडरेशन के जिलाध्यक्ष महिपाल सूबेदार ने व स्कूल संचालक साथियों ने किया। विषय रहा स्कूल संबंधित समस्याओं एवं उनके निवारण पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष महिपाल ने कहा कि सरकार को हर प्राइवेट स्कूल को वन स्टेप अप ग्रेडेशन देनी चाहिए, क्योंकि शहर में जगह की समस्या बहुत बड़ी है। फेडरेशन के उपप्रधान आर पी कक्कड़ ने कहा कि स्कूलों की मान्यता को प्री प्राइमरी से माना जाए। प्री प्राइमरी बच्चों का भी एमआईएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इस अवसर पर आरपी कौशिक ने कहा कि विभिन्न प्रकार की समस्याएं, जैसे सोसायटी रिनुअल, बिल्डिंग सेफ्टी इत्यादि की अवधि 3 वर्ष की जाए। फेडरेशन यूनिट के सचिव राजेश बत्रा ने कहा कि इस को जल्द से जल्द अपडेट किया जाए। ओटीपी आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया। सभी स्कूल संचालक साथियों ने अपने अपनी समस्या रखी।
स्टेज संचालक अवनीश ठाकुर ने किया। डॉ कुलभूषण शर्मा ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उन सभी का एक मांग पत्र बनाकर सरकार से बातचीत कर सुलझाने का और मांगे मनवाने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्दी ही इन समस्याओं का निवारण करवाया जाएगा। निर्मल दत्त ने सभी स्कूल संचालकों का मीटिंग में पहुंचने पर धन्यवाद किया और समारोह को अंत में अंबाला से आए निशा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा और खादी आश्रम की अध्यक्षता निर्मल निर्मल दत्त को स्मृति चिन्ह शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भगवत दयाल शर्मा, बलबीर भोकर, अंकुश मित्तल, अशोक मिश्रा, सुरेंद्र रूहल, सतीश बराड़ा, नरेंद्र वर्मा, बलजीत सैनी, कमलेश शर्मा, कृष्ण कादयान आदि संचालक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 9 Years Of Modi Government: प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…