Feature Film Mast Mast Multani : देश की पहली मुलतानी फीचर फ़िल्म मस्त-मस्त मुलतानी का गीत रिलीज़

0
469
Panipat News/Feature Film Mast Mast Multani
Panipat News/Feature Film Mast Mast Multani

Aaj Samaj (आज समाज),Feature Film Mast Mast Multani,पानीपत:  हिन्दुस्तान की पहली मुलतानी भाषा में बनी फीचर फ़िल्म मस्त-मस्त मुलतानी का गीत पानीपत एल्डिको स्थित एस.के.स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट के हाल में रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक रमेश मल्होत्रा मुलतानी व हरमेश हन्नी मल्होत्रा हैं। यह फिल्म 9 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक रमेश मल्होत्रा मुलतानी ने बताया कि यह हिन्दुस्तान की पहली मुलतानी भाषा में बनी फिल्म है। इस फिल्म में हरियाणा के कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की सारी शूटिंग हरियाणा में हुई है। अधिकतर शूटिंग तरावड़ी में की गई है। इस फिल्म में चार गीत है। इस फिल्म में लवली शर्मा ने संगीत दिया है।

 

लुक न ढोला, लुक ना ढोला, लुक ना तूं मैकूं डेख के

आज रिलीज हुए गीत के बोल थे – लुक न ढोला, लुक ना ढोला, लुक ना तूं मैकूं डेख के… इस गीत कोेेेे पानीपत के कवि व साहित्यकार कमल नयन वर्मा ने लिखा है और आशु पंजाबी व चेतना शुक्ला ने इसे गाया है। यह गीत फिल्म की नायिका ख़ुशी अरोड़ा और नायक मुकेष बहर व बलबीर बाली पर बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। इस गीत को हाल में लगी एल.सी.डी.पर चला कर दिखाया गया जिसे सभी ने बहुत पसंद किया और मधुर संगीत का आनन्द लिया। स्थानीय मुलतानी कलाकार कमल नयन वर्मा ने भी इस फिल्म में अध्यापक का दमदार किरदार अभिनीत किया है।

 

 

मुलतानी भाषा को बचाने का एक प्रयास

ज्ञात रहे कि हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय जो लोग उस तरफ से इधर आए थे वे सभी लोग मुलतानी भाषा बोलते व समझते हैं। यह फिल्म लुप्त होती मुलतानी भाषा को बचाने का एक प्रयास भी है। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक रमेश मल्होत्रा, प्रो. जोगिन्द्र मदान, कमल नयन वर्मा, रमेश सम्मी, अनुराग अरोड़ा, देव वर्मा, ललित मल्होत्रा, दिव्या वर्मा, टिवंकल मल्होत्रा, पार्शद अंजली शर्मा, टोपन दास, दीपक सलूजा, कमल गम्भीर, सिमरन आदि उपस्थित रहे।