Aaj Samaj (आज समाज),FCV Cricket Tournament,पानीपत : शनिवार को पानीपत के मॉडल टाउन के टाउन शीप क्लब में पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, विधायक ने वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारो को जानकारी दी कि 30 मई को पूज्य बाबू स्व. फतेहचंद विज की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनकी स्मृति में शिवाजी स्टेडियम में एक डे एंड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पानीपत शहरी विधानसभा एवं पानीपत जिले की 32 टीमें सहभागिता करेंगी।

 

विजेता को 1 लाख रुपये सम्मान राशि एवं उप विजेता को 51 हजार प्रोत्साहन राशि

इन 32 टीमों में प्रयास किया गया है कि पानीपत के हर क्षेत्र के युवाओं का प्रतिनिधित्व हो, साथ ही हर वर्ग के लोगों को खेलने का अवसर प्राप्त हो, जैसे कि खेलने वाले प्रोफेशनल खिलाड़ी, शासकीय एवं निजी क्षेत्र में काम करने वाले युवा अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी टीम बनाकर खेलने वाले खिलाड़ी, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है। प्रतिभागियों का मनोबल थोड़ा बढ़े, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ये निर्णय लिया गया है कि विजेता को 1 लाख रुपये सम्मान राशि एवं उप विजेता को 51 हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन के रूप में मेडल्स एवं स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे।

 

 

  • पानीपत के पूर्व विधायक स्वर्गीय फतेह चंद की पुण्यतिथि पर हो रहा है एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

 

देश और प्रदेश का युवा खेल में अपना भविष्य तलाशता है

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि उनके बाबूजी का सपना था कि पानीपत के युवा तरुणाई खेलों में क्षेत्र का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करें एवं खेल के माध्यम से उद्योग व्यापार के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बेहतर बनाएं। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खेल योजनाओं का परिणाम देख सकते है कि आज देश और प्रदेश का युवा खेल में अपना भविष्य तलाशता है और खेल के माध्यम से देश के लाखों युवाओं को रोजगार का माध्यम प्राप्त हुआ है।

 

15 दिन चलेगी प्रतियोगिता

पानीपत में भी खेलने वाले खिलाड़ियों को खेल का बेहतर मंच मिले, इसके लिए 30 मई से इस 15 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिताका आयोजन किया जा रहा है। विधायक ने पत्रकारों से आगे बात करते हुए कहा कि आप सभी इस 15 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें, इस हेतु आज मैं इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आप सभी को सादर आमंत्रित करता हूँ। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट पानीपत की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा एवं इस मंच से निकलकर आए खिलाड़ी देश ही नहीं विदेश मे भी पानीपत का परचम लहराएगे मैं क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाईयाँ देता हूँ।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook