FCV Cricket Tournament : मॉडल टाउन थंडर स्ट्राइकर ने जीता एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

0
323
Panipat News/FCV Cricket Tournament
Panipat News/FCV Cricket Tournament
Aaj Samaj (आज समाज),FCV Cricket Tournament,पानीपत: एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में 30 टीमों को पीछे छोड़ कर फाइनल में पहुंची टीम सतकरतार सनराइजर्स और मॉडल टाउन थंडर स्ट्राइकर के फाइनल मैच में मशहूर पंजाबी गायक अरमान बेदील और सुमित पारता ने अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं गायकों को और फ़ाइनल का मैच देखने के लिए भारी मात्रा में जन सैलाब उमड़ा। ओपनिंग सेरमनी को पंजाब से आए भांगड़ा कलाकारों ने भी खूब रोमांचक बनाया।  वहीं सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद कुमार विज और भाजपा पानीपत की जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर एवं भाजपा नेता नवीन भाटिया ने टॉस करा कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
  • एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में गायक अरमान बेदील ने अपनी दमदार गायकी से बांधा समा
  • सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने की कार्यक्रम में शिरकत

टूर्नामेंट का उद्देश्य था युवाओं को मंच देना 

सतकरतार सनराइजर्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया एवं माॅडल टाउन की टीम पहले बल्लेबाजी की एवं 53 रनों से मैच जीता।  टूर्नामेंट में संबोधन के दौरान सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य पानीपत के युवाओं को मंच देना था। खुशी है कि पानीपत के युवाओं ने इस टूर्नामेंट में अपनी भव्य सहभागिता से इसे एतिहासिक बनाया।

नीरज चोपड़ा की तरह करेंगे नाम रोशन

वहीं विधायक प्रमोद विज ने कहा कि उनके बाबूजी स्वर्गीय फतेह चंद विज का सपना था कि पानीपत के युवा खेल के तरुणाई क्षेत्रों में पानीपत का नाम विश्व पटल पर अंकित करें। उनकी पुण्य स्मृति में आयोजित य़ह टूर्नामेंट पानीपत के युवाओ को निश्चिंत ही नई दिशा और दशा देगा और पानीपत के युवा क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पानीपत एवं भारत का नाम विश्व खेलों पानीपत के माध्यम से नीरज चोपड़ा की तरह इस आत्म विश्वास के मैदान शिवाजी स्टेडियम से निकल कर पानीपत का नाम रोशन करेंगे।

विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख रुपए का इनाम

एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को 1 लाख रुपए का कैश प्राइज और गोल्डन कलर की ट्रॉफी मिलेगी वही उपविजेता टीम को पचास हजार का इनाम मिलेगा।
मैच देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब
टूर्नामेंट का फ़ाइनल देखने के लिए भारी मात्रा मे जन सैलाब उमड़ा और लोगों ने जमकर खेल का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 12 June 2023: तुला राशि के युवाओं का समय के महत्व को समझना चाहिए, वहीं मीन राशि के कारोबारी व्यापारिक मामलों में रहें सजग

यह भी पढ़ें : Health Tips For Children: छोटे और बड़े बच्चों के बेहतर विकास के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 आदतें, जीवनभर मिलेगा फायदा

Connect With Us: Twitter Facebook