Aaj Samaj (आज समाज),FCV Cricket Tournament,पानीपत : पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में चल रहे एफसीवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हरियाणवी कलाकारों और पंजाबी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध कर दर्शकों का दिल जीत लिया। सेमीफाइनल के मैच की शुरुआत खराब मौसम के कारण देर रात से हुई। काफी मशक्कत के बाद टूर्नामेंट को आयोजित कराने आई इंदौर से आई ग्राउंड मैनेजमेंट की टीम ने कड़ी मशक्कत के और ग्राउंड मैनेजमेंट की स्किल से चंद घंटों में मैदान को सूखा कर खेलने लायक बना दिया।
- बारिश के कारण देर रात से चालू हुआ सेमीफाइनल का मुकाबला
- धोनी के सुपर फैन रामबाबू भी पहुचे सेमिफाइनल में रंग जमाने
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने भी टूर्नामेंट की सराहना की
सेमीफाइनल का पहला मैच सतकरतार सनराइजर्स और वीवरस राइजिंग स्टार्स के बीच मे खेला गया, मैच की शुरुआत विधायक प्रमोद कुमार विज, मेयर अवनीत कौर और नवीन भाटिया ने टॉस करा कर मैच की शुरुआत कराई। वीवरस राइजिंग स्टार्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और सतकरतार सनराइजर्स ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सुपर फैन रामबाबू ने भी टूर्नामेंट में आए दर्शकों का खूब दिल जीता और दर्शकों ने रामबाबू के साथ खूब सेल्फी ली। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने भी मैच के दौरान शिरकत की और टूर्नामेंट की सराहना की।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल