Aaj Samaj (आज समाज),Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament started,पानीपत :पानीपत के पूर्व जनसंघ विधायक स्वर्गीय फतेह चंद विज की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके विधायक पुत्र प्रमोद विज एवं करनाल सांसद संजय भाटिया के मार्गदर्शन में आयोजित फतेह चंद विज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फतेह चंद विज की प्रतिमा के समक्ष सांसद, विधायक और कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों ने स्वर्गीय फतेह चंद विज को नम आँखों से श्रद्धांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी नीति सेन भाटिया ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम मे स्टार अतिथि के रूप में पहलवान योगेश्वर दत्त और क्रिकेटर राघव गोयल ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

य़ह मंच युवाओं को नए अवसर तो देगा

पहलवान योगेश्वर दत्त ने टूर्नामेंट की सरहाना करते हुए कहा कि य़ह टूर्नामेंट निश्चिंत ही पानीपत के युवाओ को वैश्विक खेल के मंच तक पहुंचने के लिए निश्चित ही सबसे प्रभावी मंच साबित होगा। वहीं आईपीएल के क्रिकेटर राघव गोयल टूर्नामेंट के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पानीपत मे पहली बार मैं किसी इस तरह के मैच का आयोजन देख रहा हूँ, मैं आयोजकों को क्रिकेट महाकुंभ के लिए बधाई देता हूं, वहीं बॉलीवुड रैपर मेलोडी ने अपने रैप के माध्यम से खेल की सराहना की एवं खेल परिसर में आए हुए दर्शकों को अपने रैप के माध्यम से खूब मैदान पर ही झूमाया। सांसद संजय भाटिया ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का य़ह मंच युवाओं को नए अवसर तो देगा ही इसके साथ- साथ युवाओ को अनुशासन भी सिखाएगा।
  • सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शुभारंभ
  • पहलवान योगेश्वर दत्त और क्रिकेटर राघव गोयल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
  • बॉलीवुड रैपर मेलोडी ने रैप के माध्यम से की खेल की सराहना

बीज को आगे वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी पानीपत के युवा पीढ़ी की

सांसद के संबोधन के उपरान्त विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पूज्य पिताजी का सपना था कि पानीपत के युवा खेल के क्षेत्र में पानीपत का नाम रोशन करे, आज उनके सपने को पूरा करने के लिए इस टूर्नामेंट के आयोजन के रूप मे ये एक छोटा सा बीज बोया जा रहा है, अब इस बीज को आगे वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी पानीपत के युवा पीढ़ी की है। शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत पहला मैच चांदनी बाग ब्लास्टर और लीगल लीऑन के बीच मे खेला गया जिसमें चांदनी बाग ने 1 रन से जीत दर्ज की वही दूसरा मैच आदर्श नगर ईशपारटन और सुखदेव नगर लेजेनडस के बीच में खेला गया जिसमें आदर्श नगर की टीम ने भव्य जीत हासिल की।

सजावट भी है विशेष

शिवाजी स्टेडियम की सजावट भी विशेष रूप से की गयी है सजावट मे भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और खेल जगत के खिलाडिय़ों के बड़े -बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी और मनोहर लाल का भी होर्डिंग लगाया गया है और लाइटों से विशेष रूप से सजावट की गयी है।

दूसरे दिन इनके बीच में हुआ मैच

दूसरे दिन का पहला मैच इंडस्ट्रियल सुपर स्ट्राइकर और सतकरतार सन राईजरस के बीच मे हुआ इंडस्ट्रियल की टीम ने 170 रन का टार्गेट दिया।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा पानीपत की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर,  सरदार भूपेंद्र सिंह, नवीन भाटिया, प्राण रत्नाकर एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।