Aaj Samaj (आज समाज),Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament Day 8,पानीपत: मॉडल टाउन के शिवाजी स्टेडियम में पानीपत के पूर्व विधायक स्वर्गीय फतेह चंद विज की स्मृति में आयोजित क्रिकेट कुम्भ के आठवें दिन का पहला मुकाबला चंदर नगर चैलेंजर्स और विवर्स राइजिंग स्टार्स के बीच खेला गया। चंदर नगर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, वही विवर्स राइजिंग स्टार्स की टीम ने 10 ओवर में चैलेंजर्स की टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 88 रनों का लक्ष्य दिया था।
दूसरी पारी में चंदर नगर चैलेंजर्स की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और मैच टाई हो गया, मैच के टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का मैच हुआ सुपर ओवर में विवर्स राइजिंग स्टार्स की टीम ने मैच में विजय प्राप्त की एवं विकास राणा 22 रन बना कर मैन ऑफ द मैच रहे, दर्शकों ने सुपर ओवर में खेले गए मैच की सराहना की और दर्शकों में मैच की हार जीत को लेकर गजब का उत्साह दिखा।
खेलों इंडिया के कमेंटेटर विकास और आदर्श अपनी जबरदस्त आवाज से खेल दर्शकों का का दिल जीत रहे और उनकी आवाज को सुनने वाले दर्शक भी कमेंट्री की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। बता दे कि बनारस के रहने वाले विकास कॉमन वेल्थ और ऑलंपिक एवं खेलों इंडिया में सबसे कम उम्र के कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर है। दूसरा मैच फतेह पुरी रॉयल और मॉडल टाउन थंडर के बीच मे और तीसरा मैच फ्रेंडश कॉलोनी वॉरियर्स और वृंदा एनक्लेव टाइटनस के बीच खेला जाएगा, इन मैचों की शुरुआत विधायक प्रमोद कुमार विज और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता टॉस करा कर मुकाबले की शुरुआत कराएंगे।
यह भी पढ़ें : Union Public Service Commission : गांव देवास के होनहार छात्र अक्षय कुमार ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…