Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament 3rd Day : पूर्वांचल पैट्रिओट्स की टीम ने की शानदार जीत

0
164
Panipat News/Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament 3rd Day 
Panipat News/Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament 3rd Day 
Aaj samaj (आज समाज),Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament 3rd Day ,पानीपत:
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज एवं करनाल सांसद संजय भाटिया के मार्गदर्शन में पानीपत शहर के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित फतेह चंद विज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का गत दिवस तीसरा दिन था, बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी रवि मिश्रा ने बताया कि  कल छठा मैच “गांधी कॉलोनी ग्लैडिएटर्स” एवं “पूर्वांचल पैट्रिओट्स” के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पूर्वांचल पैट्रिओट्स टीम के कप्तान ऋतिक गोयल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया, गांधी कॉलोनी ग्लैडिएटर्स की टीम ने 10 ओवर में कुल 50 रन पर ऑल आउट रही।

विधायक प्रमोद विज द्वारा सम्मानित किया गया

पूर्वांचल पैट्रिओट्स की टीम ने महज 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर शानदार छके के साथ जीत हासिल कर लिया, मन ऑफ़ द मैच सूर्य प्रकाश पूर्वांचल की टीम को दिया गया जिसने 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इस मौके पर हौसला अफजाई करने बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ की पूरी टीम ने हिस्सा लिया, जिन्हें टूर्नामेंट के संचालक व विधायक प्रमोद विज द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से सांसद पुत्र चाँद भाटिया, अंजू भाटिया, राहुल विज, मधु शुक्ला, हरी ॐ शर्मा, रामबाबू झा, पूनम रामदेव, निरंजन सिंह, प्रियब्रत सिंह, मुकेश पटेल, नरेश पासी, मदन शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।