• मॉडल टाउन थंडर स्ट्राइकर और वृंदा एनक्लेव टाइटंस के बीच खेला गया मैच
Aaj Samaj (आज समाज),Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament,पानीपत:
फतेह चंद विज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच वृंदा एनक्लेव टाइटनस और मॉडल टाउन थंडर स्ट्राइकर के बीच में खेला गया। मैच देखने के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा पानीपत के जिला प्रभारी संदीप जोशी और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की चेयरमैन निर्मला वैरागी का टूर्नामेंट में पहुचने पर विधायक प्रमोद कुमार विज और उनकी धर्मपत्नी नीरू विज और सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया ने मुख्य अतिथि का पटका पहना कर स्वागत किया।

भाजपा युवा सोच के साथ चलने वालीं पार्टी

संदीप जोशी ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि विधायक विज के द्वारा युवाओं के लिए की गई ये नेक पहल कबीले तारीफ है। भाजपा युवा सोच के साथ चलने वालीं पार्टी है। विधायक ने इस टूर्नामेंट के माध्यम से साबित करके दिखाया है, वही क्रिकेट  मुकाबले की बात करे तो मॉडल टाउन थंडर ने 8 विकेट से मैच को जीता और विनीत कुमार 43 रन 17 बालों में बना कर मैंन ऑफ द मैच बने, वृंदा एंक्लेव टाइटंस ने मॉडल टाउन को 66 रनों का टार्गेट दिया था। पंजाब के भांगड़ा कलाकारों ने मैच के दौरान अपनी जबरदस्त भांगड़े से टूर्नामेंट देखने आए दर्शकों को खूब लुभाया और उपस्थित लोगों ने खूब सरहाना की।