Aaj Samaj (आज समाज),Fateh Chand Vij Memorial Cricket Tournament, पानीपत : पानीपत शहर के शिवाजी स्टेडियम में 30 मई से चालू हुए फतेह चंद विज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला डे- नाईट मैच कुमाऊँ रेंजर्स और किला नाईट राइडर्स के बीच मे शाम 05 बजे से प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र-गान के साथ हुई, राष्ट्र गान के बाद दोनों टीमों के बीच चांदी के सिक्के से टॉस कराया गया जहां कुमाऊँ रेंजर्स ने टॉस जितने के बाद बालींग करने का फैसला लिया, जिसके बाद किला नाइट राइडर्स ने धुंआधार पारी खेलते हुए कुमाऊँ रेंजर्स को जीत के लिए 141 रनों का टार्गेट दिया मैच के दौरान किला नाईट राइडर्स के बल्लेबाज साहिल गुप्ता ने जम कर बल्लेबाजी की और 45 रन 21 बाॅल में बनाए।
- कुमाऊं रेंजर्स ने दिया 140 रन का टारगेट देकर किला नाइट राइडर्स ने जीता 21 रनों से मैच
- मैच देखने के लिए दिन प्रतिदिन दर्शकों की बढ़ रही है जनसंख्या
अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली
वहीं कासिम ने 31 रन बनाए और सबसे अधिक रन बनाने वाले टीम के दूसरे बल्लेबाज रहे, टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुमाऊँ रेंजर्स को 140 रन बना कर जितने के लिए 141 रन का लक्ष्य दिया, दूसरी पारी के शुरुआत में कुमाऊँ रेंजर्स के अंकित दीवान ने 17 गेंदों में 49 रन बनाए और गेंदबाज अभिषेक की गेंद से कैच आउट हो गए, अंकित के आउट होने से दर्शकों में निराशा दिखी, अंकित के आउट होने के बाद कपिल रावत ने 14 गेंदों में 23 रन बनाया और आउट हो गए। इसके पश्चात अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली, लेकिन कुमाऊँ रेंजर्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा और किला नाईट राइडर्स के साहिल मैन ऑफ द मैच बने और 5100 रुपये का पुरुस्कार आयोजक समिति के द्वारा प्राप्त किया।
दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ दर्शकों का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है
रात के समय खेले जाएंगे दो और मैच जिसमें पहला मैच गांधी कॉलोनी ग्लैडिएटर्स और पूर्वांचल पैट्रिओट्स के बीच खेला जाएगा, वही दूसरा मैच रामायणी रेवोल्यूशनरी और चंदेर नगर चैलेंजर्स के बीच में खेला जाएगा। फतेह चंद विज मेमोरियल क्रिकेट कुम्भ के आयोजक राहुल विज और चाँद भाटिया का कहना है कि इस मैच की शुरुआत में इतने भारी मात्रा में मैच देखने के लिए दर्शक आयेंगे ये सोचा नहीं था, लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ दर्शकों का जनसैलाब बताता है कि पानीपत में खेल का बुखार बढ़ता जा रहा है।