Aaj Samaj (आज समाज),Fatal Attack on Worker,पानीपत:  कृष्णा गार्डन कॉलोनी में गत 20 मई की देर सायं दोस्त से मिलने गए श्रमिक पर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के आरोपी रचित पुत्र चंद्रवीर निवासी बिजनौर हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी को सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना चांदनी बाग में अजय पुत्र गुलजारी निवासी आजाद नगर ने शिकायत देकर बताया था कि वह फैक्टरी में लेबर का काम करता है। 20 मई की सायं करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्त किशनपुरा निवासी सुमित के साथ कृष्णा गार्डन कॉलोनी में दोस्त मंगल के पास गया था। कॉलोनी में रचित पुत्र चंद्रवीर निवासी बिजनौर हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी के साथ उनकी किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी।

 

कहासुनी का बदला लेने के लिए किया जानलेवा हमला

कहासुनी का बदला लेने के लिए आरोपी रचित ने सुमित के सिर में बीयर की खाली बोतल मारी और उसके ऊपर पिस्तौल से फायर कर दिया। गोली उसके बाई जांघ से आर पार होकर निकल गई। उसने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी रचित जानलेवा हमला कर हथियार सहित मौके से फरार हो गया। आरोपी भागते- भागते भी गली में फायर करके गया है। आरोपी रचित के साथ उसका एक अन्य साथी भी था जिसका वह नाम नहीं जानता। अजय की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

7 दिन के पुलिस रिमांड पर

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रचित ने पूछताछ में अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अजय व सुमित के साथ उसकी किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपी के ठिकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी रचित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook