Aaj Samaj (आज समाज),Fashion Event at Geeta University,पानीपत: फैशन व ग्लैमर्स को लेकर गीता यूनिवर्सिटी में फैशन इवेंट का आयोजन किया गया। अलग अलग परिधानों में रैंप पर उतरे युवाओं ने जहां जलवा बिखेरा, वहां फैशन का खूब रंग दिखा। मुख्यातिथि पानीपत के ग्रामीण हलका विधायक महिपाल ढांडा व आइएएस नरहरि बांगड़ रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर गीता यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर एसपी बंसल, जिप के वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य, सौरभ चौधरी, अजय लौहान, प्राची, राजन राव ललित और निकिता रावल, जेल अधीक्षक विमला देवी, समाज सेवी हरपाल ढांडा, समाज सेविका हाजी साधना, समाज सेविका रजनी बैनीवाल पहुंची। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

युवाओं से शिक्षा के साथ ऐसे कार्यक्रमों के प्रति भी रूचि रखने का आह्वान

प्रसिद्ध फैशन एमआरएडी की ओर से मिस्टर एंड मिस हरियाणा 2023 चुने गए। कंपनी के संयोजक संदीप बैनीवाल ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। मुख्यातिथि महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजन होने से युवक व युवतियों की प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। फैशन व ग्लैमर की दुनिया में भी प्रदेश के युवाओं आगे निकल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ ऐसे कार्यक्रमों के प्रति भी रूचि रखने का आह्वान किया।

म्यूजिक वीडियो व फैशन उद्योग में काम करने का अवसर मिलेगा

कंपनी के संयोजक संदीप बैनीवाल ने बताया कि पानीपत में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजन हुआ। इससे यहां के लोग की बेहतर मौका मिला हमारा प्रयास लोगों को अच्छा प्लेटफार्म देन है। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की सम्मान के साथ ही म्यूजिक वीडियो व फैशन उद्योग में काम करने का अवसर मिलेगा। गीता यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर एसपी बंसल ने भी प्रतिभाग युवाओं का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता दो चरणों में चयन प्रक्रिया रखी गई थे बालीवुड एवं फैशन इंडस्ट्री की प्रमुख हस्तियों ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में हिलशायर ब्लैकेटस, नायसा फैशन, गीता यूनिवर्सिटी डाइट क्लीनिक और अजय यूनिसेक्स सैलून का भी सहयोग रहा।