किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा : मंत्री हरदीप पुरी

0
239
Panipat News/Farmers will get maximum benefit: Minister Hardeep Puri
Panipat News/Farmers will get maximum benefit: Minister Hardeep Puri

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री, प्राकृतिक गैस एवं शहरी आवास मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि पानीपत रिफाइनरी में स्थापित किए गए एथनॉल प्लांट के लिए किसानों को पराली की दरें स्थानीय स्तर पर तय की गई दरों के आधार पर दी जाएगी। केंद्रीय अमंते ने यह बात एथनॉल प्लांट के प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से धान के भूसे को जलाने से रोकने तथा गैसोलीन में एथनॉल के ग्रीन हाऊस उत्सर्जन में कमी लाने से पर्यावरण को लाभ होगा।

 

 

Panipat News/Farmers will get maximum benefit: Minister Hardeep Puri
Panipat News/Farmers will get maximum benefit: Minister Hardeep Puri

 

परियोजना में तीन लाख मिट्रिक टन जीएचजी उत्सर्जन की बचत होगी

इस परियोजना में तीन लाख मिट्रिक टन जीएचजी उत्सर्जन की बचत होगी। उन्होंने कहा किसानों को अतिरिक्त आय देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। लोगों को इसके लगने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध होंगे। इसके उत्पादन से रोजगारसर्जन होगा और कच्चे तेल के आयात में कमी आएगी। वायु प्रदूषण में कमी के अलावा किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि एथनॉल प्लांट लगने से 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

 

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच