पानीपत। भारत सरकार के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 से 7 जुलाई तक मनाए जाने वाले फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को उपमंडल कृषि अधिकारी अनिल नरवाल ने उप कृषि निदेशक कार्यालय से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया। अनिल नरवाल ने कहा कि फसलों में विभिन्न प्राकृतिक कारणों से होने वाले नुकसान से किसान चिंतित रहता है। अगर किसान अपनी फसल का बीमा करवा ले तो उसकी यह चिंता काफी हद तक दूर हो जाती है।
किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए प्रेरित करेगी जागरूकता वैन
इसी के तहत आज बजाज आलियांज जनरल इश्योरेंस कंपनी की जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वैन पानीपत जिले के सभी गांवों में जाएगी और किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ बताने के साथ-साथ किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए प्रेरित करेगी। खरीफ सीजन में कपास, मक्का, धान, बाजरा व मूंग का बीमा करवाया जा सकता है। इस अवसर पर बजाज आलियांज के जिला प्रबंधक रामरिषि, प्रोजैक्ट ऑफिसर रामनिवास, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।