आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत जिले के किसान भी अब अग्निपथ योजना के विरोध में आवाज बुलन्द कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को किसानों ने लघु सचिवालय में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सुबह करीब 10:30 बजे किसान लघु सचिवालय पुल के नीचे एकत्रित हुए और पैदल प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और किसानों ने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग को लेकर उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सरकार युवाओं को न तो खेती करने लायक छोड़ रही है न ही भर्ती में शामिल होने के
भाकियू के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने कहा कि सरकार छात्रों के ऊपर केस दर्ज कर रही है, जिसको लेकर अब वह सड़कों पर उतर चुके हैं। हरियाणा के युवा सबसे ज्यादा फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं और बाकी युवा खेती करते हैं। सरकार युवाओं को न तो खेती करने लायक छोड़ रही है न ही भर्ती में शामिल होने के। किसानों ने सरकार को ज्ञापन सौंप के चेतावनी दी कि यदि अग्निपथ योजना रद्द न की गई तो वे सचिवालय में ही प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।
इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे। साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन