• भाकियू (चढूनी ) द्वारा शुगर मिल में गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरु
आज समाज डिजिटल,  पानीपत :
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा प्रदेशस्तरीय आह्वान पर आज  गन्ने के भाव बढ़वाने को लेकर पुरे हरियाणा के शुगर मिलो पर ताला जड़ शुगर मिलों को बंद किया, वहीं हरियाणा के सबसे बड़े सरकारी शुगर मिल, डाहर (पानीपत) में भाकियू (चढूनी) द्वारा ताला बंदी करने की बजाय सुबह 10 बजे मिल को ही बंद करवाया गया और किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया।

तालाबंदी करके अनिश्चितकालीन धरने शुरु किए

धरने पर किसानों को सम्बोधित करते हुए भाकियू ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि -पिछले एक महीने से किसान गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर धरने – प्रदर्शन, ज्ञापन आदि तरीके से अपनों मांग सरकार तक पहुंचा रहें हैं, लेकिन प्रदेश सरकार तानाशाही नीति पर चलते हुए किसान और आम जनता को बर्बाद करने पर केंद्र और हरियाणा सरकार तुली हुई है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और आज से पुरे हरियाणा के शुगर मिलों को बंद व तालाबंदी करके अनिश्चितकालीन धरने शुरु किए गए हैं।

जब तक गन्ने का भाव सरकार नहीं बढाती, तब तक मिल बंद रहेंगे

जब तक गन्ने का भाव हरियाणा सरकार नहीं बढाती, तब तक मिल बंद रहेंगे। बेशक़ सरकार हम किसानों पर गोली या लाठियां चलाएं लेकिन किसान पीछे नहीं हटेंगे, ये फैसला अब सरकार को करना है। इस अवसर पर युवा जिला उपाध्यक्ष नदीम ग़ुज्जर, कानूनी सेल ज़िलाध्यक्ष संदीप एडवोकेट, जिला सचिव राजू मलिक, वेद जागलान नौलथा, राकेश देशवाल कुराड़, जिला महासचिव रामबीर झट्टीपुर, युवा जिला महासचिव मोहित रूहल बिहोली, इसराना ब्लॉक प्रधान राजरूप फ़ौजी, जिला सचिव राजू मलिक, लखविंदर खालसा, सुरेंदर नांदल, जगबीर कुराड़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।