पानीपत में आग लगने से किसानों की साढ़े 9 एकड़ गेहूं की फसल झुलसी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : माडलौडा के गांव अदीयाना में अचानक आग लगने से किसानों की साढ़े 9 एकड़ गेहूं की फसल झुलसी गई। सूचना मिलने पर मतलौड़ा के नायब तहसीलदार अनिल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। मतलौड़ा के नायब तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया कि लगभग 2 बजे सूचना मिली गांव अदीयाना में गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना मिलने पर गांव अदीयाना पहुंचे तो गांव के लोग आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे। जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से लगभग साढ़े 9 एकड़ गेहूं की फसल झुलस गई है, जिसमें दया सिंह पुत्र प्रेम सिंह साडे 3 एकड़, सोनू पुत्र करतार 3 एकड़, शमशेर पुत्र टेकचंद 1 एकड़, नरेश कुमार 1 एकड़, मेहर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह 1 एकड़ गेहूं की फसल झुलस गई है।
एक फायर ब्रिगेड अवश्य खड़ी करनी चाहिए
ग्रामीणों ने बताया मतलौडा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कोई भी फायर ब्रिगेड तैनात नहीं की गई। पानीपत से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, फायर ब्रिगेड आने में लगभग एक घंटा लगा। तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत यह रही कि दो-तीन दिन से मौसम बारिश का रहा और अभी फसल पूर्ण रूप से पक्की नहीं है इसी कारण ग्रामीण आग बुझाने में सफल हो गए यदि ऐसा ना होता तो इलाके में कई सो एकड़ गेहूं की फसल जल सकती थी ग्रामीणों ने कहां की हर वर्ष मतलौड़ा थाने में फायर ब्रिगेड खड़ी कर दी जाती थी, ताकि इलाके में कहीं भी आपात में समय पर रेस्क्यू किया जा सके परंतु अभी प्रशासन इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं ले पाया। प्रशासन द्वारा पुलिस थाना मतलौडा में एक फायर ब्रिगेड अवश्य खड़ी करनी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में मदद मिल सके। तहसीलदार अनिल शर्मा ने कहा कि जैसी सूचना मिली हम घटनास्थल पर पहुंच गए थे और फायर ब्रिगेड को फोन पर आने के लिए मैसेज डाल दिया था, परंतु फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और बड़ी घटना टल गई।